आपकी तारीफ़

मै 'मुझे' था,
तुम 'तुमसे' थी,
दिल में 'प्यार' था मेरे,
जब हम मिले तो, 'मुझे तुमसे प्यार' हुआ l

'इश्क़ की लहरों ने हसीन करवट ली'....

तुम 'तुम्हे' बनी,
मै 'मुझसे' बना,
दरमियाँ प्यार दोनों के आई,
फिर तुम्हे भी मुझसे प्यार हुआ l

'एक लम्हा आया'....

ख्वाब 'आँखे' बनी,
प्यार 'शराब'
और,
तुम 'मदहोशी'
मेरी पलकों पर तुम्हारे ख्वाब की मदहोशी आई l

'एक कारवां आया'....

लफ्ज 'वादें' बने,
प्यार 'कस्मे' बनी,
और,
तुम 'साँसे',
लफ़्जो के जद में मैंने अपनी साँसों को कैद किया l

'चाहतो के समंदर में ठहराव था,
साँसों के शोर में ख़ामोशी,
मुकम्मल हो रही थी इश्क़ की सारी ख्वाइशे'

'अचानक ये तूफान कहा से आई'...
'दिन ने अपना पहर बदला, सूरज की लालिमा ने अपना रंग',
'धुंधले से दिखने लगे हमारे सारे वो कल,'

मुहब्बत की मंजिले 'ताश' बनी,
आरजुओं के महल 'पत्ते' बने,
और गलतफहमिया 'बवंडर',

बिखेर दिया बवंडर ने उस महल को ताश के पत्तों सा l

'उड़ा ले गई हवाएं बरसात के इन बादलों को कोसो दूर,
तड़पती रही जमीन एक अंजुल पानी को,'

'पर तुम खामोश थी' l


'वो दिन भी आया'....


तुम्हारी चुप्पी 'अलफ़ाज़' बनी
और आँखे 'समंदर',

'मै,तुम्हारे अल्फ़ाज़ों से,दिल की बंजर जमीन को भिगोने की चाह में खड़ा,
एकटक तुम्हे देखता रहा,
मानो जुबा के तीर से छूटते ही उन्हें मै अपनी गहराईओं तक उतार लूँगा' l


'रूंधे गले की हकलाहट से निकल कर,
एक शब्द,
मेरे कानो तक आई'

                                ' आपकी तारीफ़ ! '

Comments

Popular posts from this blog

साजिश

एक टुकड़ा आसमां

तुम प्यार हो