साजिश
बेखबर ठोकरों से,झूम कर बढ़ रहे थे कदम,
अन्जानी सी साजिश थी उन हवाओं की l
कर दिया बैचेन इसकदर उनकी शोर ने,
इस दिल-ए-महफ़िल को,
दो कदम पे थी मंजिल पर हम,
उठ के जा न सके l
अजनबी भीड़ से निकल तो आए थे,
वीरानियाँ खैर-ए-मगदम में खड़ी हैं,
ये जान न सके l
सन्नाटो ने आगाह करना तो चाहा था मुझे,
पर छुपे थे जो राज उनकी खामोशिओं में,
उनको हम पहचान ना सके l
कोसते रहे ताउम्र जिन बेरुख हवाओं को,
वो तो पाक निकले,
रंजिश तो थी उस मंजिल की जो खुश थी कि,
हम उस तक आ ना सके l
अन्जानी सी साजिश थी उन हवाओं की l
कर दिया बैचेन इसकदर उनकी शोर ने,
इस दिल-ए-महफ़िल को,
दो कदम पे थी मंजिल पर हम,
उठ के जा न सके l
अजनबी भीड़ से निकल तो आए थे,
वीरानियाँ खैर-ए-मगदम में खड़ी हैं,
ये जान न सके l
सन्नाटो ने आगाह करना तो चाहा था मुझे,
पर छुपे थे जो राज उनकी खामोशिओं में,
उनको हम पहचान ना सके l
कोसते रहे ताउम्र जिन बेरुख हवाओं को,
वो तो पाक निकले,
रंजिश तो थी उस मंजिल की जो खुश थी कि,
हम उस तक आ ना सके l
Comments
Post a Comment