तुम जा चुकी हो
मुझे अब वो हंसी नहीं दिखती,
जो मुझे देख कर तुम्हारे चेहरे पर आया करती थी l
मुझे तुम्हारी आँखों में,
वो पहले वाला "मै" नहीं दीखता l
मुझे नहीं पता मेरे साथ ये क्या हो रहा है,
मै तुम्हे हमेशा के लिए खोता जा रहा हूँ l
अब टूटे हुए दिल के टुकड़ों को संभाल कर रख पाना,
मुश्किल होता जा रहा है l
शायद मुझे हकीकत का सामना करना ही होगा की, मैंने तुम्हे खो दिया और मैं कुछ न कर सका l
शायद ये समय अब आगे बढ़ जाने का है,
ये समय उन सभी यादों को भूलने का है,
जो हमने आपस में बांटे थे,
मुझे तुम्हारे बिन दिन गुजारने सीखने होंगे l
मुझे पता है आने वाला कल अकेलेपन से भरा है,
पर मुझे उसे जीना ही होगा,
पता नहीं मैं तुम्हारे प्यार के बिन कैसे रह पाउँगा,
तुम्हारे बिना जिंदगी भी क्या कोई जिंदगी है l
मेरे जेहन में हजारों सवाल है,
मैं उनके जवाब क्यों नहीं खोज पा रहा पता नहीं,
पर मुझे ये पता है, तुम जा चुकी हो ,
मेरी उंगलिओ से अपना हाथ छुड़ाकर,
मेरी साँसों को अपने साथ लेकर,
मेरी धड़कनों से बहुत दूर l
जो मुझे देख कर तुम्हारे चेहरे पर आया करती थी l
मुझे तुम्हारी आँखों में,
वो पहले वाला "मै" नहीं दीखता l
मुझे नहीं पता मेरे साथ ये क्या हो रहा है,
मै तुम्हे हमेशा के लिए खोता जा रहा हूँ l
अब टूटे हुए दिल के टुकड़ों को संभाल कर रख पाना,
मुश्किल होता जा रहा है l
शायद मुझे हकीकत का सामना करना ही होगा की, मैंने तुम्हे खो दिया और मैं कुछ न कर सका l
शायद ये समय अब आगे बढ़ जाने का है,
ये समय उन सभी यादों को भूलने का है,
जो हमने आपस में बांटे थे,
मुझे तुम्हारे बिन दिन गुजारने सीखने होंगे l
मुझे पता है आने वाला कल अकेलेपन से भरा है,
पर मुझे उसे जीना ही होगा,
पता नहीं मैं तुम्हारे प्यार के बिन कैसे रह पाउँगा,
तुम्हारे बिना जिंदगी भी क्या कोई जिंदगी है l
मेरे जेहन में हजारों सवाल है,
मैं उनके जवाब क्यों नहीं खोज पा रहा पता नहीं,
पर मुझे ये पता है, तुम जा चुकी हो ,
मेरी उंगलिओ से अपना हाथ छुड़ाकर,
मेरी साँसों को अपने साथ लेकर,
मेरी धड़कनों से बहुत दूर l
Comments
Post a Comment